लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले विधेयक को लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी मंजूरी मिल चुकी है. गुरुवार को राज्यसभा में इस महिला आरक्षण बिल को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. उच्च सदन में बिल के पच में 215 वोट पड़े. जबकि किसी भी सांसद ने इस बिल के विरोध में किसी ने वोट नहीं किया. मालूम हो इस बिल को लोकसभा में 454 वोट के साथ पास किया गया था. विरोध में केवल दो वोट पड़े थे. दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद इसे स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के पास भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के साथ ही यह कानून बन जाएगा.
महिला आरक्षण विधेयक देश की नारी शक्ति को नयी ऊर्जा प्रदान करेगा: मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने के प्रावधान वाले विधेयक को देश की नारी शक्ति को नयी ऊर्जा देने वाला करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इससे महिलाएं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए नेतृत्व के साथ आगे आएंगी.