राजनांदगांव। Crime News : जिले की पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस ने बीते दिनों दो अलग-अलग आरोपियों से दो नग पिस्टल बरामद किया था। वहीं शुक्रवार को फिर एक अन्य आरोपी से कोतवाली पुलिस ने एक नग पिस्टल और एक नग जिन्दा कारतूर बरामद किया है।
आगामी विधानसभा चुनाव एवं गणेश झांकी पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत बीते कुछ दिनों में पुलिस ने दो आरोपियों के पास से देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वहीं एक बार फिर शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के शांतिनगर निवासी शैलेश यादव उर्फ बालू नामक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन के पास हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है, इस कृत्य से आसपास के लोग दहशत में हैं।
कोतवाली थाना स्टॉफ की संयुक्त टीम रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी शैलेश यादव के पास से पुलिस ने एक नग देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शैलेश आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी मारपीट और आमर्स एक्ट के ममाले में जेल जा चुका है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।