ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर में पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब स्टूडेंट्स को और भी सुविधा मिलेगी। लाईब्रेरी आने वाले विद्यार्थियों के फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी। इसके साथ ही डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी में 25 नए अत्याधुनिक सिस्टम लगेंगे। इसके लिए रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे की परिसर के कार्यकारिणी समिति की बैठक ली है। उन्होंने कहा कि परिसर में आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखें और समस्याओं का जल्द समाधान करें।
इस अवसर पर कलेक्टर ने नालंदा परिसर से प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात कर सराहना की और सम्मान किया। कलेक्टर ने मोतीबाग में निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रुम का निरीक्षण किया। उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सेंन्ट्रल लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया।
बैठक में कार्यकारणी समिति के सचिव नगर निगम आयुक्त मंयक चतुर्वेदी और अन्य सदस्य जोन क्रमांक 7 के जोन कमिशनर, स्मार्ट सिटी कार्यपालन अभियंता आरके गुप्ता, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवांगन, रोजगार विभाग के उपसंचालक एओ लॉरी, रोजगार अधिकारी केदार पटेल, नालंदा परिसर लाईब्रेरियन श्रीमती डॉ. मंजुला जैन सहीत अन्य सदस्य उपस्थित थे।