सरिया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम मोहदी सांकरा के रहने वाले सुमित प्रधान राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर परिवार, गाँव तथा शाला का नाम रोशन किया है। मोहदी के रहने वाले रत्नाकर प्रधान के पुत्र सुमित प्रधान ने छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन जांजगीर चांपा द्वारा शिवरीनारायण में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन में भाग लिया। जिसमें सुमित प्रधान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।
read more: RAIPUR NEWS : शहर की सड़को की दुर्गति और विकास कार्य को लेकर भाजपा पार्षद दल निकले मुख्यमंत्री निवास की ओर, पुलिस प्रशासन ने रोका
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया । जिसमें सुमित प्रधान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिताब अपना नाम किया। सुमित प्रधान ने शिवम नायक के साथ फाइनल में एक पॉइंट से आगे रहकर किताब अपने नाम किया। सम्मानीय अतिथि रामकुमार पटेल कैबिनेट दर्जा मंत्री के हाथों से सुमित प्रधान को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। कराटे प्रतियोगिता में जीत हासिल कर गांव लौटने पर ग्राम में हर्ष उल्लास का माहौल था। तथा गाँव के गणमान्य नागरिक नेहरू प्रधान ,शिक्षक पांडव प्रधान, शौकी लाल प्रधान, आदि लोगों ने सुमित का फूलमाला पहना कर तथा श्रीफल एवं गिफ्ट भेट कर सम्मान किया गया। सुमित प्रधान शासकीय हायर सेकेंडीॣ शाला सांकरा में कक्षा 12वी में अध्ययनरत हैं । शाला परिवार द्वारा भी सम्मान किया गया। प्राचार्य प्रवीण कुमार साय ने सुमित प्रधान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अब सुमित प्रधान नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए तैयार में लगा है।