रायपुर। प्रदेश में यात्री बसों के संचालन को लेकर सरकार और बस मालिकों के बीच सहमति बन चुकी है, लिहाजा यह माना जा रहा है कि आज से प्रदेश के सभी मार्गों में बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अंतरराज्यीय बसों के संचालन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।
बता दें कि बस मालिकों ने यात्री बसों के संचालन को लेकर कई मांगों को सरकार के समक्ष रखा था। सरकार ने भी यात्री बसों के संचालन और बस मालिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी बातों पर सहमति व्यक्त की है और यात्री बसों के संचालन के लिए बस मालिकों को निर्देशित किया है। सरकार ने सितंबर और अक्टूबर दोनों महीनों की फीस माफी की भी घोषणा कर दी है, जिसको लेकर बस मालिक काफी ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं। सरकार की इस सहमति के बाद बस मालिकों ने भी प्रदेश में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बसों के संचालन को लेकर सहमति व्यक्त की है हालांकि यह कहा नहीं जा सकता कि बसों के संचालन शुरू होने के बाद कितनी तादाद में बस ऑपरेटरों को यात्री मिल पाएंगे।
प्रदेश में कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। लगातार सामने आ रहे हैं कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या पर यदि नजर डाली जाए तो निश्चित तौर पर ही यह खौफ उत्पन्न करने वाले हैं। बीते माह कोरोना की वजह से मौतों का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच यात्री बसों का संचालन कहीं और मुश्किल ना बढ़ा दे।