नई दिल्ली। फेसबुक पर अक्सर आरोप लगता है कि वह भारत में राष्ट्रवादी विचारों को दबाने का काम करता है. जिसपर केन्द्रीय आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने मुहर लगाई है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के CEO मार्क ज़करबर्ग को चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाया है कि फेसबुक इंडिया में कई बड़े अधिकारी प्रधानमंत्री और कई कैबिनेट मंत्रियों के प्रति अपशब्द कहते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 2019 मे लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक इंडिया मैनेजमेंट ने दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों के पेज डिलीट कर दिए थे या फिर उनकी पहुंच कम कर दी. जबकि फेसबुक को संतुलित और निष्पक्ष होना चाहिए था.
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि ऐसी रिपोर्ट है कि फेसबुक इंडिया टीम में कई वरिष्ठ अधिकारी एक विशेष राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हैं.रविशंकर प्रसाद ने चिट्ठी में लिखा है कि फेसबुक के संगठन में सत्ता संघर्ष चल रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फेसबुक को अपने उपयोगकर्ताओं के लिए न केवल निष्पक्ष और तटस्थ होना चाहिए बल्कि दिखना भी चाहिए. चाहे वे किसी भी विचारधारा के मानने वाले क्यों न हों.