जगदलपुर/दंतेवाड़ा। Rain Caused Landslides : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर देर रात मनबर व जरटी स्टेशन के बीच भूस्खलन हो गया, जिससे रेलमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। रेलमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा आकर गिरने से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल व जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें कोरापुट में ही रोका गया है।
भूस्खलन की सूचना पर रेलवे ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। रेल अधिकारियों ने बताया है कि लाइन क्लियर होने में दिन भर का समय लग सकता है। जिसकी वजह से राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट ट्रेन को रद्द कर दी गई। वहीं जगदलपुर से सुबह 5 बजे से हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। जिसे किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा।