एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है।
हमारी लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई-गुरुचरण सिंह होरा
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बधाई दी उन्होंने कहा हमारी लड़कियों की शानदार गेंदबाजी के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है।हमे गर्व है हमारी बेटियों पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई। भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि आख़िर हमारी बच्चियों ने यह कर लिया है। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर टीम इंडिया को बधाई।
आपको बता दें एशियन गेम्स 2023 में भारत ने सोमवार को दूसरा गोल्ड मेडल जीता. भारत ने महिला क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड अपने नाम किया. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार प्रदर्शन किया. तितास साधु और राजेश्वरी गायकवाड़ ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. टीम इंडिया की इस रोमांचक जीत के पीछे कुछ अहम कारण रहे. इनमें से एक कारण भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा.