रांची। BIG BREAKING : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से पांचवां समन जारी किया गया है. ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है. जमीन मामले में चौथा समन जारी कर ईडी ने उन्हें 23 सितंबर को ईडी के रांची ऑफिस में पेश होने को कहा था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे. सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं और ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पहली बार समन जारी कर 14 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित रीजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हाजिर नहीं होने पर दूसरी बार समन जारी किया गया और 24 अगस्त को पेश होने को कहा गया. इस बार भी जब सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे, तो तीसरा समन जारी कर 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया. इस बार भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस नहीं आए. इसके बाद चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के कार्यालय में नहीं आए. 26 सितंबर को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी किया है और 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय के रांची कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर की है याचिका
ईडी की ओर से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी किया गया है. चौथा समन जारी कर उन्हें 23 सितंबर को ईडी के रांची ऑफिस में पेश होने को कहा गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन को चुनौती दी थी. सुनवाई के बाद उन्हें हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया है.