रायपुर। RAIPUR NEWS : जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभाग की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की और आमजनों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय कार्यालयों में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और यथासंभव नियमानुसार समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग और नगर निगम अपने संबंधित सड़कों के मरम्मत का कार्य निरंतर करें । स्वास्थ्य विभाग डेंगू/मलेरिया सहित अन्य मौसमी बिमारियों के लिए दवाईयों की व्यवस्था रखें तथा आमजनों को जागरूक भी करते रहें। साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं की भी समीक्षा की। खाद्य विभाग को गडबड़ी करने वाले राशन दुकान संचालकों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेेदी, जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।