Contents
राजनांदगांव। कोरोना के कहर को देखते हुए राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। आने वाले 4 सितंबर शाम 7 बजे से 12 सितंबर सुबह 7 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान सभी व्यवसायिक संस्थान बंद रहेंगे। केवल इमरजेंसी सेवा के लिए छूट दी गई है।
पूरा इलाका हुआ कंटेनमेंट जोन घोषित
शहर के किसी विशेष इलाके की हर दूसरी गली और सडक को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड रहा है। ऐसे में राजनांदगांव शहर में एक बडा कदम उठाते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका निगम राजनांदगांव के सम्पूर्ण क्षेत्र को 6 अगस्त 2020 तक के लिए घोषित कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
ALSO READ – बड़ी खबर : राज्य सरकार ने बार और क्लब संचालको को दी बड़ी राहत, 5 माह का लाइसेंस शुल्क किया माफ, आदेश जारी
दरअसल जिले में आज ही बीजेपी नेता और पूर्व महापौर शोभा सोनी की कोरोना से रायपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हुई है। संक्रमण भी लगातार बढ़ते जा रहा है। इसे लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंण्डस्ट्रीज ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से मुलाकात कर 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाऊन लगाकर कोरोना की चैन को तोड़ने की बात कही थी। जिस पर कलेक्टर ने उनकी मांग को मानते हुए पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
ALSO READ – BIG BREAKING : राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के ये दो विभाग हुए 48 घंटे के लिए बंद, आदेश जारी