सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बाजार जाने से पहले नए रेट जान लें. Bankbazaar.com की रिपोर्ट के मुताबिक आज 27 सितंबर को मध्य प्रदेश में सोने-चांदी सस्ता हुआ है
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत भी गिर गई है. डॉलर और बॉन्ड यील्ड में उछाल से बुलियन मार्केट में दबाव दर्ज किया जा रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1915 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 23 डॉलर के नीचे फिसल गई है.
सोने और चांदी की कीमतों में नरमी दर्ज की जा रही
MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में नरमी दर्ज की जा रही. सोने का भाव 153 रुपए की गिरावट के साथ 58279 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 628 रुपए सस्ती हो गई. इसका भाव 71149 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गया.