राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो चली है. नेताओं के दौरे, जनसभाएं, यात्राएं आदि जारी है. इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी बीते कुछ समय से राजस्थान के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन अब उनके दौरे पर राजनीति शुरू हो गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उप राष्ट्रपति के राजस्थान के लगातार दौरों को लेकर कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों में चुनाव है, मेहरबानी करें
read more:CG NEWS : CM भूपेश ने 85 करोड़ की पेयजल योजनाओं का किया वर्चुअली लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों को लेकर कहा कि प्रदेश में कुछ महीनों बाद चुनाव होना है. इसीलिए उपराष्ट्रपति राजस्थान के दौरे कर रहे हैं, वह संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं अगर वह इस तरह करेंगे तो जनता क्या सोचेगी । प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के दौरे और सभाएं होने लगी है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान मिशन 2030 यात्रा का आगाज कर दिया है यह यात्रा प्रदेश पर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरेगी।
सीएम की 18 जिलों की यात्रा शुरू
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति के दौरो को लेकर उठाए सवाल. बिरला सभागार से राजस्थान मिशन 2030 का आगाज किया गया यह यात्रा जयपुर से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक दो चरणों में 18 जिलों की 38 विधानसभाओं तक जाएगी जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के 10 बड़े मंदिरों के दर्शन भी करेंगे कई नुक्कड़ सभाएं और रोड शो किए जाएंगे.