नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय ने तमाम मंत्रालयों और विभागों में छपने वाले सरकारी दिवस, कैलेंडर सहित सभी तरह के ग्रीटिंग्स पर रोक लगाते हुए इसे डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
वित्त मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक अब से नए साल या त्योहारों पर छप्पड़ वाले दी, कैलेंडर, टेबल कैलेंडर, ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं छत्तीस रुपये होंगे। अब ये सब डिजिटल हो जाएगा।
यहां तक कि सालाना छिंग वाली कॉफी टेबल बुक भी मंत्रालय ने छापने की बजाय डिजिटल रिलीज करने का फैसला लिया है।
डिजिटल पर सरकार के फोकस और डिजिटल के तमाम फायदों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है। यह निर्णय सभी मंत्रालय और केंद्र के अधीन आने वाले विभागों पर लागू होगा।
वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला
इसको लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से 2 सितंबर को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ऐसी सभी वस्तुओं को अब केवल डिजिटल रूप में जारी किया जाएगा।
यानी लेख को डिजिटल फॉर्मेट पर अब ये कंटेंट उपलब्ध होंगे। सरकार का मानना है कि इससे छपाई पर होने वाले खर्च की बचत होगी। और डिजिटल माध्यम से इसे बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।