सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हैं. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (व्यापम) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन जारी कर यह बताया हैं कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CGPDCL) के सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) और कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स) ने 429 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.
read more : Central Railway JOB 2023 : सुनहरा मौका : सेंट्रल रेलवे में 62 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई
ये भर्तियां सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) और कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स) के पदों पर की जाएंगी. बता दें कि कनिष्ठ अभियंता के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं जररेशन कंपनी के पद के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
आवेदन की अंतिम तिथि
सीजीपीडीसीएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म शुक्रवार, 22 सितंबर से भरने शुरू है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 अक्टूबर 2023 को रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. उम्मीदवार भरे गए आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल 15 से 17 अक्टूबर तक खुले रहेंगे.
शैक्षणिक योग्यता
इलेक्ट्रिकल : इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स हो.
मैकेनिकल: मेकेनिकल या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हो.
सिविल : इलेक्ट्रॉनिक्स सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हो.
इलेक्ट्रॉनिक्स : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हो.
अधिकतम आयु
आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 के बाद और 1 जनवरी 1983 के पूर्व का ना हो
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा. यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए अनराक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे.