भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिल गया है. 50 मीटर राइफल इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड पर निशाना लगाया है. भारत के स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की तिगड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. 7 गोल्ड के साथ भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है.
अदिति अशोक गोल्फ में मेडल की ओर आगे बढ़ रही हैं. राउंड 2 के बाद अदिति नंबर दो पर बनी हुई हैं. अदिति अशोक के पास 107 प्वाइंट्स हैं. नंबर एक पर मौजूद खिलाड़ी के पास 110 प्वाइंट्स हैं.
पांच दिन के बाद भारत की झोली में कुल 25 मेडल आ चुके
चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स का आज छठा दिन है. पांच दिन के बाद भारत की झोली में कुल 25 मेडल आ चुके हैं जिसमें छह गोल्ड शामिल हैं. छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. अभी तक भारतीय निशानेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और आज भी उनसे पदक की उम्मीद होगी। इस दिन सभी की निगाहें महिला मुक्केबाज निकहत जरीन पर होंगी जो क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी और अगर जीत गईं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु और एच एस प्रणॉय भी मेडल पक्का कर सकते हैं।