लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है। गले में खराश और तकलीफ की वजह से रीता बहुगुणा जोशी ने अपनी जांच कराई थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुई हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले 24 घण्टे में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।#Covid19 #Corona
— Prof. Rita Bahuguna Joshi (Modi Ka Parivar) (@RitaBJoshi) September 3, 2020
इस बीच देश में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 83,883 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि देश में 1,043 नई मौतों के साथ कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 67,376 हो गई है। संक्रमित मामलों में से 8,15,538 फिलहाल एक्टिव मामले हैं।