कोरबा। CG NEWS : जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले नागोई गांव के सालियाभाटा में हाथी के बच्चे की मौत हो गई है। तालाब के किनारे बच्चा हाथी शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। आज सुबह यह खबर वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारी व अमला मौके पर पहुंचे। बच्चे की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। संभावना जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है। वहीं घटना स्थल से कुछ दूर पर हाथियों का झुंड मौजूद है. बता दें कि कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।
इन्हें भी पढ़ें-CG Big News : एक और दंतैल हाथी की मौत, करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से गवाई जान
कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि यह घटना लगभग 3:00 बजे रात की है. जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली. जहां तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली गई और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब हाथियों का दल तालाब में पानी पीने गया होगा। उसी दौरान बड़े हाथी के पैर के नीचे आ जाने से या फंसने से बेबी एलीफेंट की मौत हुई होगी. फिलहाल मामले में वन विभाग जांच कर रही है।