Asian Games 2023: 19वें एशियन गेम्स में एथलेटिक्स के इवेंट में भारत ने आज पहला गोल्ड मेडल जीता है. पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने 8:19:53 की टाइमिंग लेते हुए पहला स्थान प्राप्त करने के साथ गोल्ड मेडल जीता. इस एशियन गेम्स में भारत का 12वां गोल्ड मेडल है वहीं एथलेटिक्स के इवेंट में तीसरा पदक है.
इन्हें भी पढ़ें : Asian Games 2023 : स्क्वैश में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया
Asian Games 2023 इस बार एथलेटिक्स इवेंट्स में एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद है. अविनाश साबले एशियन गेम्स के इतिहास में 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं.
Asian Games 2023 एशियन गेम्स 2023 में भारत ने शुरुआती सात दिनों में काफी शानदार खेल दिखाया था. इसमें पदकों की संख्या 38 पहुंच गई थी, जिसमें 10 गोल्ड के अलावा 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. वहीं 8वें दिन अब तक भारत की झोली में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज और आ चुके हैं, जिससे पदकों की कुल संख्या 44 पहुंच गई है.