नशे के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी। लगातार दूसरे दिन गरियाबंद पुलिस को गांजा के तस्करी में रोक लगाने में मिली सफलता । गरियाबंद पुलिस ने 27 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतरराजीय तस्कर को किया गिरफ्तार। सायबर टीम गरियाबंद एवं थाना देवभोग की कार्यवाही। विवरण:- जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। ग्राम भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर एक मो०सा. OD 24 F 4909 में 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम मालगांव (उड़ीसा) से छत्तीसगढ़ ग्राम बरही की ओर लेके आ रहे है। उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देखकर घटनास्थल रवाना हुआ फिर से बताएं होलिया के आधार पर मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहन की चेकिंग दौरान मौसा० क्रमांक OD 24 F 4909 में दो व्यक्ति बैठकर नाका के पास पहुंचे जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर मोसा० का चालक द्वारा अपना नाम ईश्वर नायक पिता सोमनाथ नायक उम्र 19 वर्ष, पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम लोकनाथ नायक पिता सोमनाथ नायक उम्र 23 वर्ष दोनो साकिनान काकुडिआम थाना मैदलपुर जिला नवरंगपुर (ओडिसा) का रहने वाला बताये। दोनों संधियों का तलाशी लेने पर अवैध रूप से 27 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ रखा हुआ पाया संदेहियों का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एवं गांजा को समक्ष गवाहन के जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतम चंद गावडे के साथ अन्य स्टाफ एवं सायबर टीम गरियाबंद एवं भूमिका सराहनी रही। नाम आरोपी * 01) नाम ईश्वर नायक पिता सोमनाथ नायक उम्र 19 वर्ष 02) नाम लोकनाथ नायक पिता सोमनाथ नायक उम्र 23 वर्ष काकुडि आम थाना मैदलपुर जिला नवरंगपुर (ओडिसा) जप्त मसरूका 27 किलो अवैध गांजा किमती 2,70,000 एवं मोटर साइकल किमती 20,000 कुल जप्त 2,90,000/-