कर्नाटक के शिवमोगा में ईद मिलाद के जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई। पथराव की ये घटना रागीगुड्डा के पास शांतिनगर में हुई। आरोप है कि ईद मिलाद के जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने शांतिनगर में हिंदुओं के घरों पर पथराव किया। इस पथराव से 5 लोग घायल हो गए। घरों पर पथराव होने के बाद पीड़ित समुदाय के लोग भी सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद जमकर पथराव हुआ।
read more: Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या है रेट ?
शिवमोगा के एसपी ने इस बीच कहा है कि इलाके में शांति है और हालात काबू में हैं। वहीं, कांग्रेस शासित कर्नाटक में विपक्षी दल बीजेपी ने शिवमोगा की इस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा है। बीजेपी के विधायक अश्वथ नारायण ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की और आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सांप्रदायिक दंगों को समर्थन और बढ़ावा दे रही है। बीजेपी विधायक ने कहा कि सत्ता में आने के बाद शिवमोगा में कट्टर टीपू सुलतान के बैनर और तलवार वाले मेहराबों को लगाने की मंजूरी दे रही है
पहले भी सांप्रदायिक तनाव की तमाम घटनाएं हो चुकी
कर्नाटक में पहले भी सांप्रदायिक तनाव की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। बीजेपी के शासन के दौरान भी इस तरह तनाव फैलने की घटनाएं हुई थीं। अब ईद मिलाद के जुलूस में उपद्रवी तत्व कौन थे, इसकी पहचान जरूरी है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।