करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।हमारा Daily Current Affairs october 2023 In Hindi पेज Daily करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है।
हाल ही में 4 अक्टूबर 2023 को ‘विश्व पशु कल्याण दिवस’ मनाया जायेगा।
- हाल ही में 3 अक्टूबर को ‘जर्मन एकता दिवस’ मनाया गया।
- हाल ही में Military Nursing Service (MNS) ने अपना 98वां स्थापना दिवस मनाया है।
- हाल ही में सितम्बर में देश में GST का सकल संग्रह 1 लाख 62 हजार 712 करोड़ रुपये रहा है।
- हाल ही में FSSAI ने खाद्य उद्योग में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए ‘विशेष श्रेणी’ प्रावधान की शुरुआत की है।
- हाल ही में RBI ने 2000 रूपये के नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ाई है।
- हाल ही में रुईक्सियांग झांग को गणित में 2023 SASTRA रामानुजन पुरस्कार मिला है।
- हाल ही में मैरिको के सौगत गुप्ता को ASCII अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
- हाल ही में RBI ने धनलक्ष्मी बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में के एन मधुसूदनन नियुक्त किया है।
- हाल ही में असम सरकार ने “असम के सिख समुदाय के रीति-रिवाजों को मान्यता देने के प्रतीक के रूप में” असम आनंद विवाह पंजीकरण नियम, 2023 तैयार करने का निर्णय लिया।
- हाल ही में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को केंद्र ने प्रमुख नियमों में ढील देते हुए एक साल का सेवा विस्तार दिया है।
- हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) को नवरत्न सीपीएसई में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। सीपीएसई में ओवीएल 14वां नवरत्न होगा।
- हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने ‘स्मार्ट मीटर’ और ‘वेल्डिंग रॉड्स और इलेक्ट्रोड्स’ के लिए 2 नए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCOs) अधिसूचित किए हैं।
- हाल ही में 17 वर्षीय किशोर प्रतिभाशाली डी. गुकेश ने लाइव विश्व रैंकिंग में भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी के रूप में ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के 37 साल के शासनकाल को समाप्त कर दिया।
- हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने राजधानी को-ऑप के साथ नवनिर्माण सहकारी शहरी बैंक लिमिटेड के समामेलन की योजना को मंजूरी दे दी है।
- हाल ही में दीपक शेनॉय (प्रबंध निदेशक, मेडेक ड्रैगन प्राइवेट लिमिटेड) को साउथ एशिया पैसिफिक हेल्थकेयर समिट एंड बिजनेस अवार्ड 2023 के छठे संस्करण में “वर्ष 2023 के वैश्विक दूरदर्शी उद्यमी” के रूप में सम्मानित किया गया।
- हाल ही में राज्यसभा ने विवादास्पद दिल्ली एनसीटी सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया – जो सेवाओं पर दिल्ली सरकार की शक्तियों को कमजोर करने का प्रयास करता है।
- हाल ही में प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक और पटकथा लेखक सिद्दीकी इस्माइल का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
- हाल ही में मालाबार नदी महोत्सव का नौवां संस्करण केरल के कोझिकोड के तुषारागिरी में शुरू हुआ।
- हाल ही में भारत की अदिति गोपीचंद स्वामी ने मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को स्थापित करने के दृष्टिकोण के अनुरूप, छात्र पंजीकरण और वीजा आवेदनों के लिए वन-स्टॉप समाधान की पेशकश करने के लिए स्टडी इन इंडिया (SII) पोर्टल लॉन्च किया।
हाल ही में आईआरएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
देश- दुनिया में 4 अक्टूबर का इतिहास
1535 : अंग्रेजी भाषा में पहली संपूर्ण बाइबल, जिसे माइल्स कोवरडेल ने तैयार किया था, छपकर तैयार हुई थी.
1954 : मर्लिन मुनरो ने दुनिया के बेहतरीन बेसबाल खिलाड़ी जो डीमैगियो के साथ शादी के करीब नौ महीने बाद मानसिक यातना के आधार पर तलाक लेने का इरादा जाहिर किया था.
1957 : सोवियत संघ ने पहला उपग्रह स्पूतनिक एक, अंतरिक्ष में रवाना किया. यहीं से अंतरिक्ष युग की शुरुआत हुई और तत्कालीन सोवियत संघ और अमेरिका के बीच एक नयी स्पर्धा शुरू हुई थी.
1965: बीबीसी ने एशियाई आप्रवासियों के लिए पहली सेवा शुरू करने की अपनी योजना का ऐलान किया.
1969 : चीन ने अपनी मुख्यभूमि के पश्चिमी क्षेत्र में हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने का ऐलान किया. इसके साथ ही देश ने अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण पूरा किया.
1977 : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राजनीतिक भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के 16 घंटे बाद रिहा किया गया.
1992 : इज़राइल का एक 747 बोइंग विमान नीदरलैंड के एम्स्टरडम के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त. जलता हुआ मलबा और पेट्रोल गिरने से कई लोगों की मौत.