चीन के हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में आर्चरी के महिला कंपाउंड इवेंट में ज्योति, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने गोल्ड मेडल जीत लिया है
read more: Asian Games IND vs NEP: टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की की
भारत और चीनी ताइपे के बीच तीसरे राउंड के स्कोर ने सांसे अटका दी। भारतीय आर्चर ने तीसरे राउंड में छह शॉट में 59 का स्कोर बनाया। पहला शॉट 9 अंक का लगा जबकि अगले पांच शॉट 10 अंक के लगे। वहीं चीनी ताइपे की आर्चर ने सभी छह शॉट 10 अंक के लगाए और इस तरह तीसरे राउंड के बाद दोनों टीमों का स्कोर 171-171 हो गया।
भारत की बेटियां एक अंक के अंतर से जीतने में सफल रहीं
ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्वामि और परणीत कौर की तिकड़ी ने महिला कंपाउंड टीम के फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 के स्कोर से मात दी। भारत और चीनी ताइपे के बीच फाइनल बेहद रोमांचक रहा, जिसमें भारत की बेटियां एक अंक के अंतर से जीतने में सफल रहीं।चार राउंड के मैच में भारत पहले राउंड में 54-56 से पिछड़ रहा था। मगर दूसरे राउंड में भारत ने शानदार वापसी की और 58 का स्कोर बनाया। चीनी ताइपे की निशानेबाज केवल 55 अंक का स्कोर ही बना सकी। इस तरह भारत ने दूसरे राउंड के अंत तक 112-111 का स्कोर किया और एक अंक की बढ़त बना ली।
भारत चौथे स्थान पर बरकरार
आर्चरी के साथ भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 19वां गोल्ड मेडल जीता। भारत के मौजूदा एशियन गेम्स में कुल मेडल की संख्या 82 हो गई है, जिसमें इजाफा होने की पूरी संभावना है। भारत ने खबर लिखे जाने तक 19 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 82 मेडल जीते। भारत एशियन गेम्स की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है।