बलौदाबाजार। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच अब मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है। बलौदाबाजार जिले में कोरोना संक्रमण से नायब तहसीलदार की मौत हो गई।
ALSO READ – फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के गरम धरम ढाबे में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एकसाथ कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ढाबा सील
मृतक नायब तहसीलदार का नाम जवाहर सिंह मारके उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे उस दिन भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उऩका पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव था उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नायब तहसीलदार की मौत की पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सोनवानी ने भी किया है।
ALSO READ – अश्लील वीडियों वायरल करने की ब्लैकमेलिंग से परेशान लड़की ने आग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
मृतक नायब तहसीलदार बलौदाबाजार जिले के कसडोल में पदस्थ थे। उनकी मृत्यु की खबर से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है।
ALSO READ – BIG BREAKING : कांग्रेस विधायक और 2 टीआई समेत दर्जनों पुलिसकर्मी आये कोरोना की चपेट में
बता दें कि बलौदाबाजार जिले आज भी 47 नए मामले सामने आये हैं. अब तक जिले में 1061 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमे से 694 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 361 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि जिले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है ।