महाराष्ट्र के मुंबई शहर के गोरेगांव स्थित आजाद नगर में इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. हादसे को लेकर बीएमसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगने के बाद 30 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
गोरेगांव पश्चिम में आजाद मैदान के पास स्थित जय भवानी बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह 3.05 बजे आग लगने की सूचना मिली. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि आग भूतल पर दुकानों, स्क्रैप सामग्री और आसपास खड़े कई वाहनों तक ही सीमित थी. इसे तीन घंटे से अधिक समय बाद, सुबह लगभग 6.45 बजे बुझाया गयाआग की घटना में 30 से ज्यादा बाइक और चार कारें भी आग की चपेट में आ गई. मुंबई पुलिस ने इस हादसे पर बयान जारी करते हुए कहा कि अब तक घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है और 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है।
https://x.com/mayuganapatye/status/1710119120510062670?s=20