रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आज 1688 मामलों की पुष्टि हुई है। 19 लोगो की कोरोना से मौत हुई है। वही, 658 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये गए है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है।
ALSO READ – फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के गरम धरम ढाबे में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एकसाथ कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ढाबा सील
आज इन जिलों से मिले इतने मरीज –
जिला रायपुर से 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82-82, बालोद से 78, जांजगीर-चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से 34, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 19,बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12-12, कोरिया से 09, बीजापुर से 08, बलौदाबाजार से 03, अन्य राज्य से 04 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
ALSO READ – BIG BREAKING : कांग्रेस विधायक और 2 टीआई समेत दर्जनों पुलिसकर्मी आये कोरोना की चपेट में
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 39723 संक्रमित मिले है,जिसमें 19608 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।334 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 19781 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
BREAKING : कोरोना संक्रमण से नायब तहसीलदार की मौत, अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर
आज कुल 1688 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 658 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 39723, स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 19608 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19781 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/V0G9K631IZ
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 4, 2020