रायपुर। CG NEWS : बिहार में नीतीश सरकार द्वारा करायी गयी जातीय जनगणना ने देश की राजनीति में एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। अब राजनीतिक दलों और राज्यों में चल रही सरकारों के बीच इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि उन राज्यों में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए।
#WATCH | Raipur: On caste-based census report, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Does the BJP not believe that the OBC in Chhattisgarh are more than 43%? Why are they not doing a census?… Why is the census of 2021 not taking place? When there can be a head count, economic… pic.twitter.com/lA8KM1XDXX
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 7, 2023
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया है। सीएम बघेल ने जातीय जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, भाजपा आरक्षण के विरोध में हैं। कोर्ट का एक आदेश था कि किस आधार पर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दे रहे हो। हमने केवल पिछड़े वर्ग और ईडब्ल्यूएस का हेडकाउंट कराया था जिसमें पाया गया कि ओबीसी 43.5 प्रतिशत है। सीएम बघेल ने कहा, क्या भाजपा नहीं मानती कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी 43 प्रतिशत से अधिक है। अगर नहीं मानते तो जनगणना क्यों नहीं करा रहे?