सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों के लिए 6000 से ज्यादा की भर्तियां निकाली है. अभी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई हैं. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 20 अक्टूबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 10वीं पास के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
सीजी पुलिस भर्ती2023 के लिए कुल 6000 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसमें से आरक्षक जीडी के लिए 5110 पद वाहन चालक के लिए 235 पद और ट्रेडमैन के लिए 623 पद है. सीजी पुलिस भर्ती की इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी. इससे ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ना होगा
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद Constable Recruitment पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर सभी जरूरी जानकारी को भरें.
- निर्धारित फीस को ऑनलाइन मोड में भरें
- फिर इस फॉर्म को Download करें और इसका प्रिंट जरूर निकालकर अपने पास रख लें.
योग्यता
इस वैकेंसी में वो कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 5वीं, 8वीं और 10वीं पास की मार्कशीट हो. इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए 200 रुपये और एससी और एसटी के लिए 150 रुपये है. बाकी फिजिकल मेजरमेंट भी हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 19500 रुपये महीना है