राजधानी। रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब रायपुर में कोरोना की जांच घर-घर जाकर की जा रही है। बैटरी चलित ऑटो कियोस्क गली और मोहल्ले जाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेगी। अब कोई भी कॉल करके ऑटो कियोस्क को अपने कॉलोनी या मोहल्ले में बुला सकता है। इसके लिए शहर के 7 जोन में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीम पहले लक्षण के आधार पर जांच करेगी। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध मिलता है तो ही उसका सैंपल लिया जाएगा। इस सुविधा के लिए जोनवार नंबर भी जारी किए गए हैं। नगर निगम ने भी 15 e-Rickshaw covid-19 test वाहन शुरू किया है। नगर निगर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने इसका शुभारंभ किया था।
गौरतलब है कि अब इन्ही बैटरी चलित वाहनों से गली-मोहल्लों में जाकर सैंपल की जांच की जा रही है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ मिलकर जांच वाहनों को तैयार कराया गया है। ये गाड़ियां रायपुर के सभी 70 वार्डो में जा रहे हैं और मौजूद टेक्नीशियन सैंपल ले रहे हैं। आप भी घर बैठे कोरोना टेस्ट कराने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं –