ग्वालियर। MP BREAKING : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से बड़ी खबर है. यहां नारकोटिक्स अधीक्षक सेल्वा मुरूगन ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने 4 अक्टूबर को सल्फास मिलाकर कोल्डड्रिंक पी ली थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां इलाज के दौरान 7 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। घटना मुरार थाना के बड़ागांव स्थित एमराल्ड ग्रीन सिटी टाउनशिप की है। मुरार पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मुरूगन ने गृह क्लेश के चलते यह खौफनाक कदम उठाया।
बता दें, कुछ महीनों पहले भी मुरूगन आत्महत्या करने रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। उनका पत्नी से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में बात इतनी बढ़ गई थी कि नाराज होकर वे स्टेशन पहुंचे। दूसरी ओर, उनकी पत्नी भी बदहवास हालत में स्टेशन पहुंच गई थी। उस वक्त उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ को वाकया बताया था। उनकी बात से आरपीएफ तुरंत हरकत में आई थी और उन्हें ढूंढ निकाला था। आरपीएफ ने उन्हें रोका और समझाइश देकर थाने ले आई। उसने थाने में पति-पत्नी की काउंसलिंग की थी। दोनों के बीच सुलह कराकर घर भेज दिया था।