मैहर (सतना)। Maa Sharda Lok : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवगठित जिला मैहर पहुंचकर मां शारदा माता दर्शन किए, साथ में उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। सीएम ने मैहर में उज्जैन के महाकाल लोक के तर्ज पर मां शारदा लोक बनाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां शारदा लोक का भूमि पूजन किया।
सीएम शिवराज ने कहा कि मां का लोक बनाने के लिए हमने पैसे की व्यवस्था कर दी है आचार संहिता के पहले पैसे सुरक्षित रख दिए गए हैं मां शारदा लोक पूरी भव्यता के साथ बनेगा। मैं अपने जीवन में जब से मुख्यमंत्री बना हूं तब से मैं सरकार नहीं चलाई है मैंने पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है मैंने केवल व केवल परिवार चलाया है।
कमलनाथ आरोप लगाते हैं कि मैं जब में नारियल लेकर घूमता हूं जहां मर्जी घोषणा करके नारियल छोड़ देते हैं.. आज मैंने मैहर को जिला बनाने का नारियल फोड़ा है। कमलनाथ कहते थे मेरे पास पैसा ही नहीं है अगर मुख्यमंत्री के पास पैसा नहीं है तो वह मुख्यमंत्री क्यों बने… मुख्यमंत्री को पैसे के लिए रोना नहीं चाहिए उसे पैसे की व्यवस्था करनी चाहिए.. विकास योजनाओं को लागू करने के लिए अगर दिल में तड़प होती है तो अपने आप ही बजट या पैसे की व्यवस्था हो जाती है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती में कन्याओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई भी कन्याओं के साथ अश्लील हरकत या दुराचार करता है तो उसे फांसी की सजा दी जाएगी।