IND vs AUS, World Cup 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए इस मैच के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा विराट के बल्ले से शानदार 85 रन निकले।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS, World Cup 2023 : टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया 199 पर ढेर, जडेजा ने झटके 3 विकेट
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, सिर्फ दो रन पर तीन विकेट खो चुके थे। लेकिन विराट और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया। कोहली ने 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल 97 रनों पर नाबाद लौटे। राहुल ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके साथ हार्दिक पांड्या 11 रन पर नाबाद रहे। इसके अलावा 11 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन पर ऑलआउट ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया कि ओर से सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 41 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं कर पाया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाया।