बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने फिर कायरता दिखा है, यहां पर जनादालत लगाकर 2 ग्रामीणों की निर्मिम हत्या कर दी गई है, जबकि 16 ग्रामीणों की पिटाई के बाद उन्हें छोड़ दिया है। नक्सली मुखबिरी के शक में खुद को कमजोर होता देख इस घटना को अंजाम दिया है। दो दिन पहले मेटापाल और पुसनार गांव में मुखबिरी की शक में यहां के डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण किया था, इसके बाद नक्सलियों ने जनादालत लगाकर दहशत कायम रखने के उद्देश्य से दो की निर्मिम हत्या की, जबकि अन्य को पिटाई कर समझाइश देकर छोड़ दिया है।
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की है, बाकि अन्य ग्रामीणों को छोड़ दिया है, सुरक्षाकर्मी मौके के लिए निकले है, वहां जाने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। सुंदरराज ने कहा है कि क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास से नक्सली बौखला हुए है और खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं, इस लिए ग्रामीणों के बीच दहशत बनाए रखने के लिए आतंक फैला रहे हैं।
सूत्र बताते है कि नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या की है, जबकि कुछ ग्रामीण अभी भी उनके कब्जे में है। सूत्रों का कहना है कि मेटापाल और पुसनार से करीब 25 ग्रामीणों को नक्सली अपने साथ लेकर गए थे। हालांकि तोपचंद इस बात की पुष्टि नहीं करता है, अधिकारिक जानकारी आने पर आप तक साझा किया जाएगा।