रायपुर। कोरोना मरीजों के इलाज में निजी अस्पतालों की मनमानी के विरोध संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उतर आए हैं। विकास उपाध्याय ने फर्जी तरीके से कोविड-19 के मरीजों से लाखों रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की शिकायत भी की है।आपको बता निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर परिजनों को लाखों रुपए का बिल थमाने की शिकायतें मिली थी। सांसद सुनील सोनी ने भी निजी अस्पताल से मानवता दिखाते हुए कम खर्च में कोरोना मरीजों का इलाज करने की अपील की थी।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम एम्स पहुंची है। टीम वहां कोरोना मरीजों की सुख- सुविधाओं का ले जायजा ले रही है। इसके बाद केंद्रीय दल मेकाहारा में मरीजों से भी मुलाकात करेगा।