राजिम। जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर जिला गरियाबंद अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने बताया आकाशवाणी के राष्ट्रीय प्रसारण सेवा विविध भारती मुम्बई में फरमाईसी कार्यक्रम बंद होने से श्रोताओं ने प्रसार भारती से नाराज़गी ज़ाहिर की है।
read more: CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, 15 पूर्व मंत्री और 3 सांसद समेत 64 प्रत्याशियों के नाम शामिल, विरोध के बाद भी गुरु खुशवंत को मिला मौका
आकाशवाणी के राष्ट्रीय प्रसारण सेवा विविध भारती मुम्बई देश का नम्बर वन रेडियो चैनल है विविध भारती की पहुंच देश के कोने कोने तक हैं विविध भारती से फौजियों भाईयों के लिए जय माला कार्यक्रम महिलाओं के लिए सखी सहेली आज के फनकार भारत की गुंज भक्ति गीत बड़े बड़े फिल्मी हस्तियों से भेट वार्ता का प्रसारण किया जाता है।
राष्ट्रीय प्रसारण सेवा विविध भारती ने 3 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाया गया विविध भारती सेवा मुम्बई से सुचना शिक्षा और मनोरंजक कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। विविध भारती राष्ट्रीय प्रसारण सेवा को विदेशों में बहुतायत में सुना जाता है। विविध भारती का प्रसारण मोबाइल एप न्यूज़ आन ए आई आर डी टी एच एफ एम आदि मीटरों से किया जाता है।
विविध भारती सेवा मुम्बई से कुछ महत्वपूर्ण फरमाईसी कार्यक्रम बंद
2021 कोरोना काल से विविध भारती सेवा मुम्बई से कुछ महत्वपूर्ण फरमाईसी कार्यक्रम बंद हैं जैसे हेलो फरमाइश मन चाहे गीत आपकी फरमाइश पत्रावली कार्यक्रम बंद हैं। कार्यक्रम बंद होने से कार्यक्रम की रोचकता खत्म हो रही है ।हमे ओ दौर याद आता है जब आकाशवाणी के राष्ट्रीय प्रसारण सेवा में आवाज के जादूगर अमीन शायनी कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे ।उनकी आवाज आज भी कानों को भाता है विविध भारती में वरिष्ठ उद्घोषक कमल शर्मा के प्रस्तुति के क्या कहने जब हेलो फरमाइश कार्यक्रम शाम 4 बजे रेडियो पर आता था आमीन शायनी के आवाज सुनने के लिए श्रोतागण रेडियो के करीब चिपक कर बैठे रहते थे कमल शर्मा के आवाज में आज के फनकार और हेलो फरमाइश कार्यक्रम सुनने में कितना आनन्द आता था।
भारती मुम्बई से प्रसार भारती से फरमाईसी कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की मांग
जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर जिला गरियाबंद अध्यक्ष योगेश्वर साहू प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल देवांगन रायपुर गौकरण मानिकपुरी हरिश्चंद्र तारक टीकम साहु योगेन्द्र कुमार यादव जानु साहु प्रदीप यदु दीलीप ध्रुव बाबुलाल साहु रमेश ध्रुव गोपाल साहु मिल्लु गिरी गोस्वामी मानवेन्द्र साहु अदालत दास वैष्णव हेमंत साहु राम अवतार यादव खुमान पटेल ईश्वर ताराक जीतु ध्रुव विजय गोस्वामी रेख राम ध्रुव आदि श्रोताओं ने आकाशवाणी के राष्ट्रीय प्रसारण सेवा विविध भारती मुम्बई से प्रसार भारती से फरमाईसी कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की मांग की है।