गाजा पट्टी के अंदर अब न तो बिजली, न खाना, न गैस कुछ भी नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इंसानी पशुओं से लड़ रहे हैं और हम उसी तरह से कदम उठाएंगे। गैलंड इजरायली सेना के पूर्व कमांडर रह चुके हैं और बेंजामिन नेतन्याहू सरकार में अपने सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं।
read more: Israel-Palestine Conflict: हमास के हमले के बीच Mia Khalifa के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी
इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 1000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों की तादाद में लोग जख्मी हुए हैं।इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि हम बर्बर आतंकियों से लड़ रहे हैं और उसी के हिसाब से जवाब देंगे। इस बीच इजरायली रक्षा बल ने सोमवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी पर सभी जगहों पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया है, हालांकि हमास के कुछ आतंकवादी अब भी सक्रिय हैं।
पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे के आदेश
फिलीस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के हमले से बौखलाए इजरायल ने अपनी सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे के आदेश दे दिए हैं। इजरायल ने एक लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है। साथ ही तीन लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं। इजरायल की एयरफोर्स ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह किए।