आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 10 अक्टूबर को टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लदेश के बीच धर्मशाला के खूबसूरत ग्राउंड पर खेला जाएगा। गतविजेता इंग्लैंड के लिए इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में एकतरफा 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
बता दे ईग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें इंग्लिश टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 19 जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें अब तक 4 बार भिड़ चुकी हैं और यहां इंग्लैंड ने 2 और बांग्लादेश ने भी 2 मैचों में जीत हासिल की है।
हला मुकाबला सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा
पहला मुकाबला सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे से सुरु होगा। दर्शकों के लिए दोहरा मज़ा रहेगा। बल्लेबाजों के रनों से मनोरंजन होने की उम्मीद की जा सकती है। गेंदबाज भी अपना रास्ता खोजने का प्रयास करेंगे।
टूर्नामेंट: आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, मैच 7, इंग्लैंड बनाम बांग्लदेश
मैच की तारीख: 10 अक्टूबर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 10:30
जगह: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 24 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड को 19 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 5 मैचों में जीत नसीब हुई है. लिहाजा, रिकॉर्ड के हिसाब से तो इंग्लैंड बांग्लादेश से काफी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड