भिलाई। कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। वायरस की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अब छत्तीसगढ़ के भिलाई जुनवानी स्थित शंकराचार्य कोविड अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरसल अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मृतक का शव बदली होने की खबर सामने आई है। शव बदलने की भनक लगते ही परिजनों ने मुक्तिधाम में हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
ALSO READ – कोरोना वैक्सीन : अच्छी खबर… रूस की कोरोना वैक्सीन पर खुश करने वाला दावा, अध्ययन में सुरक्षित पाई गई ‘स्पुतनिक-वी’ वैक्सीन, भारत में बड़े पैमाने पर होगा वैक्सीन का उप्तादन
तितुरडीह कर्मचारी नगर निवासी 52 वर्षीय दशरथ मारकंडे को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भिलाई जुनवानी स्थित शंकराचार्य कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे तीन दिन से भर्ती थे, जहां उसकी मौत हो गई। शंकराचार्य कोविड अस्पताल के कर्मचारियों ने मृतक दशरथ मारकंडे के परिजनों को इसकी जानकारी दी और शव को परिजनों को सौंप दिया।
ALSO READ – दर्दनाक बस दुर्घटना में 7 मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश ने जताया शोक, घायलों के बेहतर उपचार के दिए निर्देश
अस्पताल से शव मिलने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के दौरान बेटी ने अपने पिता के अंतिम दर्शन करने की इच्छा जताई। बेटी की इच्छा पर पीपीई किट के भीतर से ही चेहरा दिखाया गया। चेहरा देखते ही बेटी के होश उड़ गए।
ALSO READ – कोरोना जांच के वक्त गलत पता और मोबाइल नंबर देते पकड़े गए तो होगा यह… जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
मुक्तिधाम में बेटी चिल्लाकर बोली ये मेरे पिता नहीं हैं। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोगों ने पास जाकर देखा तो जो शव अस्पताल ने दिया था वह दशरथ मारकंडे का नहीं दूसरे पुरुष का था। इसके बाद मृतक दशरथ मारकंडे के परिजनों ने मुक्तिधाम में हंगामा दिया।