कांकेर। पखांजूर ब्लॉक के एक टी आई को पुलिसिया रौब झाड़ना महंगा पड़ गया। सप्ताहिक बाजार में नदी पार कर लाने वाले नाविक को मारपीट करने के मामले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव कर दिया जिसके बाद थाना प्रभारी मामले को शांत कराते हुए उनसे जमीन में झुककर माफी मांगी।
दरअसल पखांजूर ब्लॉक के छोटे बेठिया में एक टीआई ने नाविक को पुलिसिया रौब दिखाते हुए मारपीट कर दी कोटरी नदी के उस पार के करीब 20 गांव के ग्रामीण नाव के सहारे इस पार से उस पार आना-जाना करते हैं। नाविक के साथ हुई इस घटना से नाराज जनप्रतिनिधि ग्रामीण छोटे बेथिया पहुंच कर थाना प्रभारी को जमकर खरा कोटा सुनाया। मामले को शांत कराने के लिए थाने प्रभारी थाना प्रभारी हाथ पैर जोड़ने लगे और कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।