अफगानिस्तान में भूकंप ने तबाही मचा रखी है. बुधवार (11 अक्टूबर 2023) तड़के अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में कई झटके महसूस किए गए. इन झटकों की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड थी।
read more : Earthquake: फिर डोली धरती: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई तीव्रता
हेरात आबादी के लिहाज से अफगानिस्तान का चौथा बड़ा शहर है. बीते दिनों शनिवार को जब भूकंप आया तो एक बड़ी आबादी इस भूकंप से प्रभावित हुई. एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में मौजूद था. भूकंप आने के बाद भले ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया लेकिन बावजूद इससे काफी तबाही हुई। तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने बताया कि मरने वालों की संख्या शुरू में बताई गई संख्या से अधिक होने की संभावना है, भूकंप से कई गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं। उन्होंने इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए तत्काल मदद मांगी है. रेयान ने कहा, ‘2,060 मृतकों के अलावा, 1,240 लोग घायल हुए हैं और 1,320 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।
भूकंप ने अब तक 3 हजार से अधिक जानें ले लीं
आपको बता दे शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को आए भूकंप ने अब तक 3 हजार से अधिक जानें ले लीं हैं. सैन्य हस्तांतरण के जरिए अफगानिस्तान पर शासन कर रही सरकार ने भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में पुष्टी की है. तालिबान का कहना है कि वहां पर आया हुआ ये भूकंप दो दशकों का सबसे भीषण भूकंप है