महासमुंद। Mahasmund Crime : जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के जे वी ज्वेलर्स में लाखों की धोखाधड़ी कर फरार हुए अंतरराज्यीय दो ठगों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही दोनों आरोपियों से ठगी की 20.660 ग्राम सोना और एक किलो 300 ग्राम चांदी बरामद कर ली गई है।
आपको बता दें कि इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दो ठग तेंदुकोना थाना क्षेत्र के जे वी ज्वेलर्स की दुकान में 4 अक्टूबर को नकली सोना को असली बता कर ज्वेलर्स के पास से सोने की मंगल सूत्र, अंगूठी, टाप्स और चांदी से बने भगवान की मूर्ति बदल कर धोखाधडी कर फरार हो गए थे। जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के छत्तीसगढ़ सहित आसपास के दीगर राज्यों में भी कुछ मामले ठगी के होने की जानकारी मिली है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। सायबर सेल और तेंदुकोना पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 420 के तहत कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया गया है।
ये भी पढ़ें-Mahasmund Crime : घूम-घूमकर चोरी करने वाले दो चोर चढ़ें सरायपाली पुलिस के हत्थे, 14 लाख रुपए का मोटरसाइकिल बरामद
गिरफ्तार आरोपी-
1 .सागर राठौर/ पिता जीवन राठौर चरौदा दुर्ग निवासी,
2 .सेवाराम सोलंकी /पिता देवीलाल सोलंकी चरौदा दुर्ग निवासी।