जबलपुर : MP Assembly Elections 2023 : मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं, इसी कड़ी में शासन प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसी के चलते सारे विभागों ने कमर कस ली है।
इन्हें भी पढ़ें : MP Assembly Elections 2023 : बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बुधनी से चुनाव लड़ेंगे CM शिवराज सिंह चौहान
वहीं जबलपुर नगर निगम संस्कारधानी के सभी पोलिंग बूथ विधानसभाओं के लिए अभी से तैयारी में जुट गया है। इसी संबंध में नगर निगम जल विभाग एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जल विभाग के सभी उपयंत्री मौजूद रहे।
बैठक में कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक आयोजित की गई है। जिसमें प्रत्येक पोलिंग बूथ में पानी की भरपूर व्यवस्था बनी रहे इसके अलावा जरूरत पढ़ने पर अतिरिक्त पानी की सप्लाई भी की जाएगी। श्रीवास्तव का कहना है कि इस संबंध में सख्त दिशा निर्देश उपयांत्रियों को दिए गए हैं।