MP NEWS : पचोर तहसील के पीपल्या देव में संचालित माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग की हालत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, छत का प्लास्टर गिर रहा है। बारिश के मौसम में पूरे कमरों में पानी पानी हो जाता है, बिल्डिंग के एक कमरे की छत झुक भी गई है। जिसके गिरने का डर हमेशा बना रहता है। यहां जान जोखिम में डालकर बच्चे पढ़ई कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन व ग्राम पंचायत ने भी कई बार लिखित में बिल्डिंग की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।
यहां पर पहली क्लास से आठवीं क्लास तक की कक्षाएं संचालित होती है, जबकि बिल्डिंग में 5 कमरे हैं। जिसमें भी अधिक जर्जर होने की वजह से एक कमरे को बंद कर रखा है। चार कमरों में आठ कक्षाएं संचालित हो रही है, इससे अनुमान लगाया जाता है कि किस प्रकार बच्चों की पढ़ाई हो रही होगी। दो-दो कक्षाएं एक साथ लगानी पड़ रही है। अभी कुछ ही दिनों पहले सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा की रेटिंग जारी की गई जिसमें राजगढ़ जिला सबसे नीचे 52 नंबर पर आया है, अगर इसी प्रकार विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो शिक्षा का स्तर कितना और गिरेगी यह कहा नहीं जा सकता।