नवरात्रि और चुनाव के के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक शाम करीब 5 बजे गरियाबंद थाना परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए त्योहारों को आनन्दपूर्वक मनाएं जाने से जुड़ी जानकारी दी गई।
बैठक में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि इस बार नवरात्रि,दशहरा,दीवाली के साथ निर्वाचन का त्योहार भी मनाया जाएगा। लेकिन आचार संहिता लागू होने पर इस बार त्योहारों के उल्लास पर कोई असर नही पड़ेगा । केवल कुछ नियमों के साथ हमे यह पर्व मनाना होगा कहा कि पुलिस की नजर असमाजिक तत्वों पर है। आप भी ऐसे तत्वों पर अपनी कड़ी नजर रखें। किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही श्री नायक ने कहा किसी भी पंडाल में किसी भी प्रकार की दिक्क्त या तकलीफ़ होती है आप सीधे उनसे संपर्क कर सकते है
नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पालिका की पूरी टीम पंडालो के आस पास साफ़ सफ़ाई पानी बिजली की व्यवस्था करवायेगी साथ ही ज्वारा एवं मूर्ति विसरजन के लिए पूरी टीम लगातार सेवा देते रहेगी
टीआई कृष्णा प्रसाद जांगड़े ने कहा की पांडालों की अनुमति लेना अनिवार्य है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउड स्पीकर का उपयोग रात दस से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।और सिर्फ़ दो बॉक्स की ही परमिश्न दी जा रही है
इस दौरान पार्षद एवं शीतला मंदिर समिति के सदस्य रितिक सिन्हा ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर मन्दिर में भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है।साथ ही गरबा की भी आयोजन किया जाता है ऐसे में वहां अल सुबह से लेकर देर रात्रि तक महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। साथ ही फारेस्ट नाके से मन्दिर परिसर तक लाईट की व्यवस्था भी की जाए। समाजसेवी हरीश भाई ठक्कर ने कहां कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हादसा न हो इसके लिये छीन तालाब तट और विशेषकर शीतला माता मन्दिर क्षेत्र में पुलिस जवान प्रतिमाओं के विसर्जन के समय जवानों की ड्यूटी लगाए।
इस दौरान एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक तहसीलदार प्रवीण पोडते,थाना प्रभारी कृष्ण प्रसाद जांगड़े नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके पार्षद रितिक सिन्हा समाज सेवी हरीश भाई ठक्कर विनय दासवानी बिरु यादव ताहिर ख़ान जूनेद ख़ान प्रहलाद थानापति जनप्रतिनिधि और पत्रकारगण मौजूद थे।