रायगढ़। जिले में कोरोना ने प्रतिदिन की भांति आज फिर से अपना विकराल रूप दिखाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन केसरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रायगढ़ जिले में अभी 54 लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया है।
ALSO READ – बड़ी लापरवाही : पिता के अंतिम दर्शन करने बेटी ने जताई इच्छा, चेहरा देखते ही उड़े होश… चिल्लाकर बोली ये मेरे पिता नहीं… पढ़े पूरी खबर
जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ योगेश पटेल ने बतायाा कि जब पहली लिस्ट है देर रात और 2 लिस्ट और जारी हो सकते जिस में कोरोना मरीजों के आंकड़ा इजाफा होने की बात को दोहराए है । पहली लिस्ट में कोतरारोड, बाल्मीकि नगर, नवागढ़ी राजापारा, ककेजीएच अस्पताल, गोगा राइस मिल, सारंगढ़ किलो बिहार, जिला पंचायत, पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा अन्य स्थानों में मरीज मिले है। पहली लिस्ट में शहर के दो प पत्रकार भी शामिल है जो अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए विभिन्न स्थान व विभागीय दफ्तरों का दौरा भी करते रहते थे।
ALSO READ – कोरोना वैक्सीन : अच्छी खबर… रूस की कोरोना वैक्सीन पर खुश करने वाला दावा, अध्ययन में सुरक्षित पाई गई ‘स्पुतनिक-वी’ वैक्सीन, भारत में बड़े पैमाने पर होगा वैक्सीन का उप्तादन
गौरतलब है कि शहर सहित जिले में लगातार बढ; रहे कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने लोग तरह-तरह कीजुगत लगा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी हर दिन इनकी संख्या तेजी से बढ; रही है। सितंबर माह के शुरूआत से ही हर दिन करीब 100 के आंकड़ा पहुंच रहा है। जिसमें शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तक 119 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। जिसमें एसपी आफिस बंगले के कर्मचारी सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों के संक्रमित हुए थे।