रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक सोमवार को (7 सितम्बर) को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। मुख्यमंत्री दो अहम बैठक लेंगे जिसमे कई मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। परिषद द्वारा अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं कल्याण से संबंधित नीतिगत विषयों पर शासन को परामर्श दिया जाता है। इन मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि यह समिति संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत गठित की गई है, इसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के विधायकगण सदस्य हैं।
ALSO READ – राजधानी रायपुर में ट्वीट पर अश्लील कमेंट करना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर अपराध दर्ज
सीएम भूपेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक लेंगे। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास में होगी। इस समिति में सांसद और विधायकगण सदस्य होते हैं,जिसमें इन अनुसूचित वर्गों पर हो रहे अत्याचारों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाती है। राज्य स्तरीय समिति के सदस्यगण अपने जिले के एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित होकर बैठक में भाग लेंगे।