सरायपाली। कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार की रात बुखार आने के बाद उन्होंने अपना एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें वे पॉजिटिव मिले हैं। उनके साथ दो कार्यकर्ता भी संक्रमित पाए गए हैं। सरायपाली बीएमओ अमृतलाल ने विधायक के संपर्क में आए लोगों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया। विधायक किस्मत लाल नंद ने बताया कि वे महासमुंद स्थित अपने निजी आवास में होम आइसोलेट में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
Contents
ALSO READ – बड़ी लापरवाही : पिता के अंतिम दर्शन करने बेटी ने जताई इच्छा, चेहरा देखते ही उड़े होश… चिल्लाकर बोली ये मेरे पिता नहीं… पढ़े पूरी खबरALSO READ – कोरोना वैक्सीन : अच्छी खबर… रूस की कोरोना वैक्सीन पर खुश करने वाला दावा, अध्ययन में सुरक्षित पाई गई ‘स्पुतनिक-वी’ वैक्सीन, भारत में बड़े पैमाने पर होगा वैक्सीन का उप्तादन
ALSO READ – बड़ी लापरवाही : पिता के अंतिम दर्शन करने बेटी ने जताई इच्छा, चेहरा देखते ही उड़े होश… चिल्लाकर बोली ये मेरे पिता नहीं… पढ़े पूरी खबर
विधायक नंद ने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, कोरोना जांच कराएं, होम आइसोलेट हों। जांच व रिपोर्ट से पहले विधायक लगातार क्षेत्र में दौरा और कार्यक्रम करते रहे हैं, जिससे उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट लंबी हो गई है।