बोधघाट, जगदलपुर : CG CRIME : जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है, आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनके कब्जे से महुआ शराब समेत नगदी रकम जब्त कर लिया है.
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी क्रम में 12 अक्टूबर गुरूवार को बोधघाट पुलिस को मुखबिर से देशी हांथ भट्ठी का बना हुआ महुआ शराब बिक्री करने की सूचना मिली, जिसपर बोधघाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल में पहुंचकर तस्दीक किये जहां उपरोक्त आरोपियों अजय कुमार कश्यप पिता महेत्तर राम और अगरबती बघेल पति स्व. पदम बघेल के कब्जे से कुल 52 लीटर देशी महुआ शराब हांथ भट्टी का बना कुल 52 लीटर किमती 10,400 रुपये एवं नगदी रकम 330 रूपये मिला.
जिसे मौके में ही गवाहों के समक्ष जब्त करते हुए उक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर उपरोक्त दोनों आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में-
1. अजय कुमार कश्यप पिता महेत्तर राम कश्यप उम्र 32 वर्ष जाति घढवा निवासी गंगा नगर वार्ड गंगामुण्डा चौपाटी के पास जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर (छग)
2. अगरबती बघेल पति स्व. पदम बघेल उम्र 48 वर्ष जाति भतरा निवासी नकटी सेमरा झंडापारा आडावाल जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर (छग)