नीमच। MP NEWS : आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा नीमच जिले की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। चेकिंग पॉइंट पर बड़ी कारवाइयां प्रशासन द्वारा की जा रही है। रविवार की रात्रि में जिले की सीमा में प्रवेश के दौरान FST टीम ने चेकिंग में लाखो की नगदी पकड़ी है। साथ कई लोगो को पुछताछ के लिए पकड़ा गया है।
जानकारी अनुसार चेकिंग के दौरान तीन पिकअप में कुछ लोग मंदसौर की ओर से आ रहे थे जिन्हे चेकिंग प्वाइंट पर टीम ने रोककर तलाशी ली जिसमे 30 लाख से ज्यादा रुपए की नगदी मिली है।जिसे लेकर प्रशानिक अधिकारी जांच में जुटे गए है।
बताया जा रहा है की प्रशासन ने तीन पिकअप वाहन से जिन लोगों को पकड़ा है वह सभी राजस्थान के मेड़ता सिटी के आसपास क्षेत्र के रहवासी हैं जो मंदसौर जिले के धुंधडका हाट में भैंसे बेचकर लौट रहे थे। इसी दौरान नीमच जिले की चेकिंग सीमा पर उन्हें पकड़ा गया है। मामले में एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग पॉइंट पर तीन पिकअप की तलाशी में कुल 33 लाख 44000 पकड़े गए हैं। जिन्हें व्याप्त किया गया है वह सभी से पूछताछ की जा रही है।