कांकेर। मलांजकुडुम जलप्रपात में अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया एक ग्रामीण झरने में बह गया। साथियों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व नगर सेना के जवान झरने में बहे ग्रामीण की तलाश देर शाम तक कर रहे थे लेकिन उसका पता नहीं चला था।
ALSO READ – बड़ी खबर : अब परिवार में एक कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरे परिवार को संक्रमित मानकर किया जाएगा इलाज, कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
जानकारी के अनुसार बालोद जिले के पीपरछेड़ी गांव के 11 लोग पिकनिक मनाने के लिए रविवार को दोपहर लगभग एक बजे मलांजकुडुम जलप्रपात पहुंचे थे। सभी जल प्रपात के टॉप पर पहुंचकर टहल रहे थे। इसी दौरान झमनलाल साहू (45) वर्ष गर्मी अधिक होने के बात कहते हुए जल प्रपात के ऊपरी हिस्से में ही नहाने लगा। उसके साथियों ने बताया कि वह पहली डुबकी लगाने के बाद बाहर आया था, लेकिन दूसरी डूबकी लगाने पर वह पानी के तेज बहाव में बह गया। मलांजकुडुम के ऊपरी हिस्से में बह जाने के बाद उसके साथियों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जलप्रपात में पानी अधिक होने के कारण उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस थाना कांकेर को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस से थाना प्रभारी एमडी देशमुख पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीण की पता तलाश शुरू कर दी। साथ ही नगरसेना के गोताखोरों को युवक की खोजबीन में लगाया गया, लेकिन देर शाम तक झमनलाल का पता नहीं चला। जल प्रपात में पानी बढ़ने व देर शाम के चलते अंधेरा होने के कारण खोजबीन का कार्य रोक दिया गया।